bihar board class 12th geography objective question ( UNIT – IX अंतर्राष्ट्रीय व्यापार ) inter Exam 2021


bihar board class 12th geography objective question

1. दो देशों के मध्य व्यापार कहलाता है ?

(A) अंतर्देशीय व्यापार
(B) बाह्य व्यापार
(C) स्थानीय व्यापार
(D) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार

Answer ⇒ (D)


2. निम्नलिखित महाद्वीपों में से किस एक से विश्व व्या पार का सर्वाधिक प्रवाह होता है ?

(A) एशिया
(B) यूरोप
(C) उत्तरी अमेरिका
(D) अफ्रीका

Answer ⇒ (B)

 


3. दक्षिण अमरीकी राष्ट्रों में से कौन-सा एक ओपेक का सदस्य है ?

(A) ब्राजील
(B) वेनुजुएला
(C) चिली
(D) पेरू

Answer ⇒ (B)


4. जांबिया अपनी विदेशी मुद्रा का 95 प्रतिशत किस क्रियाकलाप से अर्जित करता है ?

(A) तांबे का निर्यात
(B) नगदी फसलें
(C) रबर निर्यात
(D) मशीनों का निर्यात

Answer ⇒ (A)


5. बाहरी देश से कोई सामान मंगाया जाता है तो उसे कहते हैं –

(A) व्यापार
(B) निर्यात
(C) आयात
(D) बाह्य व्यापार

Answer ⇒ (C)


Inter ka objective question geography ka

भाग- A  मानव भूगोल के मूल सिद्धांत
UNIT- I मानव भूगोल : प्रकृति एवं विषय क्षेत्र
UNIT- II विश्व जनसंख्या : वितरण घनत्व और वृद्धि
UNIT- III जनसंख्या संघटन
UNIT- IV मानव विकास
UNIT- V प्राथमिक क्रियाएँ
UNIT- VI द्वितीयक क्रियाएँ
UNIT- VII तृतीयक और चतुर्थ क्रियाकलाप
UNIT- VIII परिवहन एवं संचार
UNIT- IX अंतर्राष्ट्रीय व्यापार
UNIT- X मानव बस्ती
भाग – B भारत लोग और अर्थव्यवस्था
UNIT- I जनसंख्या : वितरण, पनत्व, वृद्धि ….
UNIT- II प्रवासः प्रकार, कारण और परिणाम
UNIT- III मानव विकास
UNIT- IV मानव बस्तियाँ
UNIT- V भू-संसाधन तथा कृषि
UNIT- VI जल संसाधन
UNIT- VII खनिज तथा ऊर्जा संसाधन
UNIT- VIII निर्माण उद्योग
UNIT- IX भारत के संदर्भ में नियोजन और …
UNIT- X परिवहन तथा संचार
UNIT- XI अंतर्राष्ट्रीय व्यापार
UNIT- XII भौगोलिक परिप्रेक्ष्य में चयनित …..
You might also like