Geography class 12thOBJECTIVE QUESTION

बिहार बोर्ड क्लास 12th भूगोल महत्वपूर्ण प्रश्न 2022 ( UNIT – X परिवहन तथा संचार ) Bihar Board Class 12th Geography Important Questins 2022

Bihar Board Class 12th Geography Important Questins 2022 :भूगोल का महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर क्लास 12th के लिए यहां पर दिया गया है जो इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2022 कला के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यह सब प्रश्न आपके बोर्ड inter ka objective question परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। इसलिए सभी प्रश्न को अच्छी तरह से पढ़ें। और याद कर ले यह प्रश्न आपके एनसीआरटी बुक का है। 


12th class geography important question in hindi

1. निम्नलिखित में कौन-सा भारत का सबसे लम्बा राष्ट्रीय महामार्ग है ?

(A) एन०एच० 8
(B) एन० एच० 44
(C) एन०एच० 6
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (D)

2. भारत का विशालतम कंटेनर पत्तन है ?

(A) कांडला
(B) हल्दिया
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) मुम्बई

Show Answer
Answer ⇒ (C)

3. कोलकाता पत्तन किस नदी पर अवस्थित है ?

(A) महानदी
(B) हुगली में
(C) सोन
(D) नर्मदा

Show Answer
Answer ⇒ (B)

4. राष्ट्रीय महामार्ग-2 है  ?

(A) दिल्ली-अमृतसर
(B) दिल्ली-कोलकाता
(C) पटना-पूर्णिया
(D) पटना-दरभंगा

Show Answer
Answer ⇒ (B)

5. दक्षिण रेलमंडल का मुख्यालय है ?

(A) चेन्नई में
(B) हुबली में
(C) कोलकाता में
(D) हाजीपुर में

Show Answer
Answer ⇒ (A)

6. भारत में प्रमुख पत्तनों की संख्या है ?

(A) 5
(B) 12
(C) 27
(D) 186

Show Answer
Answer ⇒ (B)

7. भारत में वायु परिवहन की  शुरुआत हुई ?

(A) 2001 में
(b)1911  में
(C) 1921 में
(d)1932  में

Show Answer
Answer ⇒ (B)

8. किस वर्ष भारतीय रेल की शुरुआत हुई ?

(A) 1753
(B) 1851
(C) 1853
(D) 1857

Show Answer
Answer ⇒ (C)

9. भारत में सबसे पहले रेलगाड़ी  किन स्टेशनों के बीच चली थी ?

(A) मुंबई में पुण
(B) मुंबई से अहमदाबाद
(C) मुंबई से थाण
(D) हावड़ा में खड़गपुर

Show Answer
Answer ⇒ (C)

10. भारतीय रेल जाल की कुल लम्बाई  कितनी है ?

(A) 63221 किमी०
(B) 63554 किमी०
(C) 68221 किमी०
(D) 64466 किमी०

Show Answer
Answer ⇒ (A)

class 12th geography question answer bihar board

11. पिनकोड 6 से प्रारंभ होती पत्र कहाँ भेजा जाएगा ?

(A) तमिलनाडु
(B) कर्नाटक
(C) आंध्रप्रदेश
(D) महाराष्ट्र

Show Answer
Answer ⇒ (B)

12. नागपुर योजना  किस परिवहन से संबंधित है ?

(A) जल
(B) सड़क
(C)  वायु
(D) पाइपलाईन

Show Answer
Answer ⇒ (B)

13. मध्य-पूर्व रेलवे का मुख्यालय कहाँ है ?

(A) कोलकाता
(B) इलाहाबाद
(C) गुवाहाटी
(D) हाजीपुर

Show Answer
Answer ⇒ (D)

14. पाराद्वीप बंदरगाह किस राज्य में है ?

(A) तमिलनाडु
(B) उडीसा
(C) केरल
(D) गुजगत

Show Answer
Answer ⇒ (B)

15. राष्ट्रीय जल मार्ग संख्या-1 किस नदी पर तथा किन दो स्थानों के बीच पड़ता है ?

(A) ब्रह्मपुत्र-सादिया-धुबरी
(B) गंगा-हल्दिया-इलाहाबाद
(C) पश्चिमी तट नहर-कोहापुरम में कोल्लाम
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (B)

16. निम्नलिखित में से किस वर्ष में पहला रेडियो कार्यक्रम प्रसारित हुआ था ?

(A) 1911
(B) 1923
(C) 1927
(D) 1936

Show Answer
Answer ⇒ (B)

17. भारत के चार महानगरों को जोड़नेवाली सड़क है ?

(A) सीमांत मार्ग
(B) ट्रांस-मेट्रो सड़क
(C) एक्सप्रेस-वे
(D) स्वर्णिम-चतुर्भुज मार्ग

Show Answer
Answer ⇒ (D)

18. भार के विचार से किस पदार्थ का परिवहन सबसे अधिक होता है ?

(A) कोयला
(B) खाद्यान्न
(C) लौह-अयस्क
(D) इस्पात

Show Answer
Answer ⇒ (A)

19. किस नगर में रेलगाड़ी जमीन के अंदर सुरंग में चलती है ?

(A) हैदराबाद
(B) मुंबई
(C) कोलकाता
(D) चेन्नई

Show Answer
Answer ⇒ (C)

20. निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य में सड़कों का घनत्व अधिक है ?

(A) आंध्रप्रदेश
(B) मध्यप्रदेश
(C) केरल
(D) उत्तरप्रदेश

Show Answer
Answer ⇒ (C)

class 12th geography objective question 2022

21. भारतीय सड़कों के वर्गीकरण में राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य महामार्ग, जिला स्तर की सड़कों के अतिरिक्त चौथा वर्ग है-

(A) अंतर्राष्ट्रीय मार्ग
(B) ग्रैंड ट्रंक रोड
(C) ग्रामीण सड़कें
(D) चौड़ी सड़कें

Show Answer
Answer ⇒ (D)

22. राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण का उत्तरदायित्व किस पर है ?

(A) राज्य और केंद्रीय सरकार पर
(B) केंद्रीय सरकार पर
(C) राजपथ प्राधिकरण पर
(D) संबंधित राज्य सरकार पर

Show Answer
Answer ⇒ (B)

23. किस नदी में नाव नहीं चल सकती है ?

(A) ब्रह्मपुत्र
(B) नर्मदा
(C) गोदावरी
(D) चेनाब

Show Answer
Answer ⇒ (B)

24. निम्नलिखित राज्यों में किसमें जवाहर लाल नेहरू समुद्री पत्तन अवस्थित है ?

(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) महाराष्ट्र
(D) गुजरात

Show Answer
Answer ⇒ (C)

25. निम्नलिखित में कौन सूचना प्रोद्योगिकी केंद्र है?

(A) चण्डीगढ़
(B) कोलकता
(C) बंगलोर
(D) दिल्ली

Show Answer
Answer ⇒ (C)

26. उत्तर-दक्षिण गलियारा जोड़ता है-

(A) जम्मू को तिरूवनन्तपुरम से
(B) बारामुला को तिरुनेलवेली से
(C) श्रीनगर को कन्याकुमारी से
(D) श्रीनगर को नागरकोईल से

Show Answer
Answer ⇒ (C)

27. निम्नांकित में से कौन-सा शहर ग्रांड ट्रंक सड़क पर स्थित नहीं है ?

(A) इलाहाबाद
(B) कोलकाता
(C) दिल्ली
(D) लखनऊ

Show Answer
Answer ⇒ (D)

28. निम्नलिखित में से कौन- कौन-सा पत्तन पूर्वी तट पर स्थित है ?

(A) काण्डला
(B) मुंबई
(C) न्यू मंगलौर
(D) चेन्नई

Show Answer
Answer ⇒ (D)

29. किस वर्ष भारत को इंटरनेट की सुविधा प्राप्त हुई थी ?

(A) 2000
(B) 1998
(C) 1988
(D) 1978

Show Answer
Answer ⇒ (C)

30. एन्नौर पत्तन किस राज्य में स्थित है ?

(A) तमिलनाडु
(B) कर्नाटक
(D) आंध्र प्रदेश
(C) केरल

Show Answer
Answer ⇒ (A)

bihar board class 12th geography objective question

Bihar Board Class 12th Geography Important Questins 2022: Important question answer of Geography is given here for Class 12th which is very important for Intermediate Board Exam 2022 Arts. All these questions can be asked in your board inter ka objective question exam. So read all the questions thoroughly. And remember this question is from your NCRT book.

Read More : 

भाग- A मानव भूगोल के मूल सिद्धांत
UNIT- Iमानव भूगोल : प्रकृति एवं विषय क्षेत्र
UNIT- IIविश्व जनसंख्या : वितरण घनत्व और वृद्धि
UNIT- IIIजनसंख्या संघटन
UNIT- IVमानव विकास
UNIT- Vप्राथमिक क्रियाएँ
UNIT- VIद्वितीयक क्रियाएँ
UNIT- VIIतृतीयक और चतुर्थ क्रियाकलाप
UNIT- VIII परिवहन एवं संचार
UNIT- IXअंतर्राष्ट्रीय व्यापार
UNIT- Xमानव बस्ती
भाग – Bभारत लोग और अर्थव्यवस्था
UNIT- Iजनसंख्या : वितरण, पनत्व, वृद्धि ….
UNIT- IIप्रवासः प्रकार, कारण और परिणाम
UNIT- IIIमानव विकास
UNIT- IVमानव बस्तियाँ
UNIT- Vभू-संसाधन तथा कृषि
UNIT- VIजल संसाधन
UNIT- VIIखनिज तथा ऊर्जा संसाधन
UNIT- VIIIनिर्माण उद्योग
UNIT- IXभारत के संदर्भ में नियोजन और …
UNIT- Xपरिवहन तथा संचार
UNIT- XIअंतर्राष्ट्रीय व्यापार
UNIT- XIIभौगोलिक परिप्रेक्ष्य में चयनित …..

Back to top button