Bihar Board Class 12th Geography Objective Question 2022 ( UNIT- V प्राथमिक क्रियाएँ ) Inter Exam 2022

Bihar Board Class 12th Geography Objective  : यहां पर आपको कक्षा 12वीं के भूगोल के महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिए गए हैं। जो आप के मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। तथा साथ में आप भूगोल का मॉडल पेपर भी इस वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। यह प्रश्न आपके बोर्ड परीक्षा में पूछे जा सकते हैं।


Inter ka objective question geography ka

1. निम्नलिखित में कौन सी खाद्य फसल है ?

(A) गन्ना
(C) मक्का
(D) चुकन्दर
(B) कॉफी

Answer ⇒ (C)


2. निम्नलिखित में कौन-सा भू-उपयोग संवर्ग नहीं हैं ?

(A) परती भूमि
(B) निवल बोया क्षेत्र
(C) सीमांत भूमि
(D) कृषि योग्य व्यर्थ भूम

Answer ⇒ (C)


3. खट्टे रसदार फलों की कृषि संबंधित है ?

(A) मिश्रित कृषि से
(B) सघन कृषि से
(C) भूमध्यसागरीय कृषि से
(D) रोपण कृषि से

Answer ⇒ (C)


4. निम्नलिखित में से कौन-सी रोपण फसल  नहीं है ?

(A) कॉफी
(B) गेहूँ
(C) गन्ना
(D) रबर

Answer ⇒ (B)


5. सहकारी कृषि अधिक सफल रही है ?

(A) रूस में
(B) डेनमार्क में
(C) नीदरलैंड में
(D) भारत में

Answer ⇒ (B)


6. यूरोपवासियों द्वारा अपने उपनिवेशों में किस प्रकार की कृषि का विकास किया गया था ?

(A) मिल्पा
(B) रोपण कृषि
(C) मिश्रित कृषि
(D) अंगूर की खेती

Answer ⇒ (B)


7. निम्न में से कौन-सी एकल कृषि नहीं हैन ?

(A) डेरी कृषि
(B) मिश्रित कृषि
(C) रोपण कृषि
(D) वाणिज्य अनाज कृषि

Answer ⇒ (B)


8. निम्न प्रदेशों में से किसमें विस्तृत वाणिज्य अनाज कृषि नहीं की जाती है ?

(A) अमेरिका एवं कनाडा के प्रेयरी क्षेत्र
(B) अर्जेंटाइना के पंपास क्षेत्र
(C) यूरोपीय स्टैपीज क्षेत्र
(D) आमेजन बेसिन

Answer ⇒ (D)


9. निम्न में से कौन से देशों में गेहूँ व चावल की अधिक उत्पादकता की किस्में विकसित की गई थी ?

(A) जापान तथा आस्ट्रेलिया
(B) मैक्सिको तथा फिलीपींस
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका तथा जापान
(D) मैक्सिको तथा सिंगापुर

Answer ⇒ (B)


10. शुष्क कृषि में निम्न में से कौन-सी फसल नहीं बोई जाती ?

(A) रागी
(B) ज्वार
(C) मूंगफली
(D) गन्ना

Answer ⇒ (D)


class 12th geography objective question 2021

11. निम्नलिखित में कौन कृषि आधारित उत्पाद नहीं है ?

(A) चीनी
(B) नमक
(C) कॉफी
(D) चाय

Answer ⇒ (B)


12. ब्राजील के कॉफी बागान को क्या कहा जाता है ?

A) फेजेण्डा
(B) एजेण्डा
(C) मिल्पा
(D) लदांग

Answer ⇒ (A)


13. निम्न में से कौन-सी रोपण फसल नहीं है ?

(A) रबर
(B) चाय
(C) गन्ना
(D) चावल

Answer ⇒ (D)


14. गेहूँ की खेती के आदर्श तापमान कितना होना चाहिए ?

(A) 5°C-10°C
(B) 10°C-20°C
(C) 20°C-30°C
(D) 30°C-40°C

Answer ⇒ (B)


15. आज विश्व में लगभग कितने लोगों भरण-पोषण चलवासी पशुचारण पर निर्भर है ?

(A) 1 करोड़
(B) 2 करोड़
(C) 3 करोड़
(D) 5 करोड़

Answer ⇒ (B)


16. चावल/धान की खेती संबंधित है ?

(A) रोपण कृषि से
(B) ट्रक कृषि से
(C) भूमध्यसागरीय कृषि से
(D) गहन निर्वाहन कृषि से

Answer ⇒ (D)


17. रबर का सबसे बड़ा निर्यातक देश कौन है ?

(A) रूस
(B) अमेरिका
(C) जापान
(D) मलेशिया

Answer ⇒ (D)


18. कृषि के अंतर्गत हम इनमें से किसे लेते हैं ?

(A) फसलोत्पादन
(B) पशुपालन
(C) मत्स्योत्पादन
(D) इनमें सभी

Answer ⇒ (D)


19. कृषि के लिए इनमें से कौन सबसे अधिक उपयुक्त है ?

(A) पर्वतीय ढाल
(B) उच्च पठार
(C) मैदान
(D) वर्षभर वर्षा के क्षेत्र

Answer ⇒ (C)


geography ka objective 12th class 2021

20. कृषि-निर्धारण में किस कारक का भारत में जबरदस्त हाथ होता है ?

(A) भूमि
(B) वर्षा
(C) मिट्टी
(D) रासायनिक खाद का उपयोग

Answer ⇒ (B)


21. किस फसल की खेती में बुआई के समय कम तापमान चाहिए ?

(A) धान
(B) गेहूँ
(C) जूट
(D) कपास

Answer ⇒ (B)


22. किस फसल की खेती पहाड़ी ढालों पर ही की जाती है ?

(A) जूट
(B) चाय
(C) गन्ना
(D) कपास

Answer ⇒ (B)


23. चाय का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन है ?

(A) श्रीलंका
(C) चीन
(B) भारत
(D) म्यांमार

Answer ⇒ (B)


Read More :

geography objective question in hindi

भाग- A  मानव भूगोल के मूल सिद्धांत
UNIT- I मानव भूगोल : प्रकृति एवं विषय क्षेत्र
UNIT- II विश्व जनसंख्या : वितरण घनत्व और वृद्धि
UNIT- III जनसंख्या संघटन
UNIT- IV मानव विकास
UNIT- V प्राथमिक क्रियाएँ
UNIT- VI द्वितीयक क्रियाएँ
UNIT- VII तृतीयक और चतुर्थ क्रियाकलाप
UNIT- VIII परिवहन एवं संचार
UNIT- IX अंतर्राष्ट्रीय व्यापार
UNIT- X मानव बस्ती
भाग – B भारत लोग और अर्थव्यवस्था
UNIT- I जनसंख्या : वितरण, पनत्व, वृद्धि ….
UNIT- II प्रवासः प्रकार, कारण और परिणाम
UNIT- III मानव विकास
UNIT- IV मानव बस्तियाँ
UNIT- V भू-संसाधन तथा कृषि
UNIT- VI जल संसाधन
UNIT- VII खनिज तथा ऊर्जा संसाधन
UNIT- VIII निर्माण उद्योग
UNIT- IX भारत के संदर्भ में नियोजन और …
UNIT- X परिवहन तथा संचार
UNIT- XI अंतर्राष्ट्रीय व्यापार
UNIT- XII भौगोलिक परिप्रेक्ष्य में चयनित …..

Bihar Board Class 12th Geography Objective: Here you are given important objective questions of class 12th geography. Which is very important for your matric board examination. Also you can download the model paper of Geography from this website. This question can be asked in your board exam.

You might also like