UNIT – IV बाजार के रूप एवं मूल्य निर्धारण


1. अल्पकाल में पूर्ण प्रतिस्पर्धी फर्म के लाभ अधिकतमीकरण की शर्त है –

(A) सीमांत आय = सीमांत लागत
(B) सीमांत लागत बढ़ रही हो
(C) P > औसत परिवर्ती लागत
(D) इनमें सभी

Answer ⇒ (A)


2. (कुल उत्पादन x, इकाइयों पर) – कुल उत्पादन (X, – 1) इकाई पर) की परिभाषा –

(A) कुल उत्पाद की
(B) औसत उत्पाद की
(C) सीमांत उत्पाद की
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (A)


3. अल्पाधिकार बाजार में—

(A) दो से अधिक विक्रेता होते हैं
(B) केवल दो विक्रेता होते हैं
(C) कुछ विक्रेता होते हैं
(D) इनमें सभी

Answer ⇒ (C)


4. बाजार मूल्य का संबंध निम्नलिखित में से किससे है ?

(A)स्थायी मूल्य
(B) अति अल्पकाल
(C) सामान्य मूल्य
(D) इनमें सभी

Answer ⇒ (B)


5. किस बाजार में एकाधिकार तथा प्रतियोगिता दोनों का अंश पाया जाता है ?

(A) एकाधिकारी प्रतियोगिता
(B) एकाधिकार
(C) पूर्ण प्रतियोगिता
(D)विशुद्ध एकाधिकारिक प्रतियोगिता

Answer ⇒ (A)


6. बाजार मूल्य किस बाजार में पाया जाता है ?

(A)अल्पकालीन बाजार में
(B) दीर्घकालीन बाजार में
(C) अति दीर्घकालीन बाजार में
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (A)


7. बाजार मूल्य संबंधित होता है –

(A) स्थायी मूल्य से
(B) सामान्य मल्य से
(C) अति अल्पकालीन मूल्य से
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ (C)


8. बाजार की निम्नलिखित में कौन-सी विशेषताएँ हैं –

(A) एक क्षेत्र
(B) क्रेताओं और विक्रेताओं की स्थिति
(C) वस्तु का मूल्य
(D) इनमें सभी

Answer ⇒ (D)


9. बाजार वर्गीकरण का निम्नलिखित में कौन-सा आधार है ?

(A) पूर्ण प्रतियोगिता
(B) शून्य प्रतियोगिता
(C) अपूर्ण प्रतियोगिता
(D) इनमें सभी

Answer ⇒ (D)


10. पूर्ण प्रतियोगिता बाजार की निम्नलिखित में कौन-सी विशेषताएँ हैं ?

(A)क्रेताओं और विक्रेताओं की अधिक संख्या
(B) वस्तु की समरूप इकाइयाँ
(C) बाजार दशाओं का पूर्ण ज्ञान
(D) इनमें सभी

Answer ⇒ (D)


11. एकाधिकार की निम्नलिखित में कौन-सी विशेषता है ?

(A) एक विक्रेता और अधिक क्रेता
(B) निकट स्थानापन्न का अभाव
(C) नई फर्मों के प्रवेश पर प्रतिबंध
(D) इनमें सभी

Answer ⇒ (D)


12. निम्नलिखित में कौन सी एकाधिकार की विशेषता नहीं है ?

(A) नई फर्मों के प्रवेश पर प्रतिबंध
(B) एक विक्रेता और अधिक क्रेता
(C) वस्तु की समरूप इकाइयाँ
(D)निकट स्थानापन्न वस्तु का अभाव

Answer ⇒ (C)


13. एकाधिकारी प्रतियोगिता की निम्न में कौन-सी विशेषताएँ हैं ?

(A)विभेदीकृत उत्पादन
(B) बाजार का अपूर्ण ज्ञान
(C) विक्रय लागते
(D) इनमें सभी

Answer ⇒ (D)


14. विशुद्ध प्रतियोगिता का निम्नलिखित में से कौन-सा लक्षण है ?

(A) बाजार का पूर्ण ज्ञान
(B) साधनों की पूर्ण गतिशीलता
(C) उत्पाद की एकरूपता
(D) इनमें सभी

Answer ⇒ (D)


15. पूर्ण प्रतियोगिता में किसी वस्तु के मूल्य का निर्धारण होता है –

(A)माँग एवं पूर्ति द्वारा
(B) उत्पादन लागत द्वारा
(C) मोलभाव द्वारा
(D) सीमांत उपयोगिता द्वारा

Answer ⇒ (A)


16. पूर्ण प्रतियोगिता में फर्म –

(A)कीमत को ग्रहण करती है
(B) कीमतों को निर्धारित करती है
(C) (A) तथा (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (A)


17. “वह कौन-सा कीमत है जो माँग एवं पूर्ति की शक्तियों द्वारा उस बिन्दु पर निर्धारित होती है जहाँ वस्तु की माँग और पूर्ति आपस में बराबर होती है”

(A)संतुलन कीमत
(B) कीमत संयंत्र
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें सभी

Answer ⇒ (A)


18. निम्न में कौन से अर्थशास्त्री कीमत निर्धारण में केवल पूर्ति पक्ष को ही ध्यान में रखा ?

(A)डेविड रिकार्डो
(B) जेबेन्स
(C) मार्शल
(D) वालरस

Answer ⇒ (A)


19. किसके अनुसार कीमत का निर्धारण सीमांत उपयोगिता द्वारा निर्धारित होता है ?

(A) वालरस
(B) जेबेन्स
(C) (A) और (B) दो
(D) इनमें सभी

Answer ⇒ (C)


20. बाजार काल पूर्ति वक्र की लोच कैसा होता है ?

(A) पूर्णतया बेलोचदार
(B) पूर्णतया लोचदार
(C) इकाई से कम
(D)इकाई से अधिक

Answer ⇒ (A)


21. अल्पकाल पूर्ति वक्र होता है –

(A) कम लोचदार
(B) कम बेलोचदार
(C) (A) और (B) दोनों
(D)इनमें सभी

Answer ⇒ (A)


22. दीर्घकाल पूर्ति वक्र होता है –

(A)अत्यधिक लोचदार
(B) अत्यधिक बेलोचदार
(C) कम लोचदार
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ (A)


23. किस बाजार में फर्म का स्वतंत्र प्रवेश तथा बहिर्गमन होता है।

(A) एकाधिकारी प्रतियोगिता बाजार
(B) अपूर्ण प्रतियोगिता बाजार
(C) पूर्ण प्रतियोगिता बाजार
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (C)


24. एकाधिकारी बाजार किसे दर्शाता है ?

(A)उत्पादन प्रक्रिया
(B) वितरण प्रणाली
(C) बाजार प्रवृत्ति
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ (C)


25. किस बाजार में वस्तु विभेद पाया जाता है ?

(A)पूर्ण प्रतियोगिता
(B) एकाधिकार
(C) शुद्ध प्रतियोगिता
(D) एकाधिकारी प्रतियोगिता

Answer ⇒ (D)


26. बाजार स्थिति जिसमें वस्तु का केवल एक विक्रेता होता है –

(A) एकाधिकारी
(B) मोनोप्सोनी
(C) द्विधाकारी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (B)


27. किसके अनुसार, “जब प्रत्येक उत्पादक की वस्तु की माँग पूर्णतः लोचदार होती है तो वह बाजार पूर्ण प्रतियोगी बाजार कहलाता है।”?

(A)प्रो० लेफ्टविच
(B) श्रीमती रॉबिन्सन
(C)स्टोनियर एवं हेग
(D)बेन्हम

Answer ⇒ (B)


28. निम्नलिखित में से कौन एकाधिकार उत्पन्न के कारण है ?

(A)पेटेन्ट अधिकार
(B) कच्चे मालों का केंद्रीकरण
(C) गला घोंट प्रतियोगिता
(D) इनमें सभी

Answer ⇒ (D)


29. अल्पाधिकारी एक निम्न में किसका रूप है ?

(A)पूर्ण प्रतियोगिता
(B) अपूर्ण प्रतियोगिता
(C) एकाधिकार
(D)इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (B)


30. अल्पाधिकारी बाजार की प्रमुख विशेषताएँ निम्न में कौन से है ?

(A)कुछ विक्रेता
(B) विज्ञापन एवं विक्रय लागत
(C) अनिर्धारणीय वक्र
(D) इनमें सभी

Answer ⇒ (D)


31. निम्न में कौन से बाजार में काल्पनिक स्थिति पाई जाती है ?

(A) पूर्ण प्रतियोगिता बाजार में
(B) एकाधिकार बाजार में
(C) अपूर्ण प्रतियोगिता में
(D)(A) एवं (B) दोनों

Answer ⇒ (D)


32. असामान्य लाभ किस बाजार में पायी जाती है ?

(A) एकाधिकार
(B) पूर्ण प्रतियोगिता
(C) एकाधिकारिक प्रतियोगिता
(D) इनमें सभी

Answer ⇒ (A)


33. संतुलन कीमत के निर्धारक घटक निम्नलिखित में कौन से है ?

(A) वस्तु की माँग
(B) वस्तु की पूर्ति
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (C)


34. कीमत उस बिन्दु पर निर्धारित होती है, जहाँ –

(A) वस्तु की माँग अधिक हो
(B) वस्तु की पूर्ति अधिक हो
(C) वस्तु की माँग और वस्तु की पूर्ति बराबर हो
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (C)


35. मार्शल ने पूर्ति के आधार पर उत्पादन समय को कितनी अवधियों में बाँटा है ?

(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) सात

Answer ⇒ (B)


36. निम्न में से कौन एकाधिकार की विशेषता नहीं है ?

(A) एक क्रेता और अधिक विक्रेता
(B) निकट स्थानापन्न का अभाव
(C) नए फर्मों के प्रवेश पर प्रतिबन्ध
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ (D)


37. जब औसत लागत घट रही हो तो सीमान्त लागत औसत लागत की तुलना में किस स्थिति में होती है ?

(A) MC > AC
(B) MC = AC
(C) MC <AC
(D) MC + AC

Answer ⇒ (C)


38. सीमांत आय निम्न में से कौन है ?

(A) ∆TR /∆Q
(B) TR/Q
(C) ∆AR /Q
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (A)


39. अधिकतम लाभ की पूरक (sufficient) शर्त क्या है ?

(A) समानता के बिन्दु पर MC बढ़ती हुई होनी चाहिए
(B) समानता के बिन्दु पर MC घटती हुई होनी चाहिए।
(C) सीमान्त लागत रेखा सीमान्त आगम रेखा को ऊपर से काटे।
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (C)


40. पूर्ण प्रतियोगिता बाजार में किसी फर्म की मांग वक्र का आकार कैसा होता है ?

(A) X-अक्ष के समानान्तर रेखा
(B) Y-अक्ष के समानान्तर रेखा
(C) आयताकार अतिरपरवलय
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (A)


Class 12th Economics objective question 2022

 PART- A ( प्रारंभिक व्यष्टि अर्थशास्त्र )
 UNIT- I व्यष्टि अर्थशास्त्र एक परिचय
 UNIT- II उपभोक्ता व्यवहार एवं माँग
 UNIT- III उत्पादक व्यवहार एवं पूर्ति
 UNIT- IV बाजार के रूप एवं मूल्य निर्धारण
 UNIT- V माँग एवं आपूर्ति वक्रों के उत्पादनों के सरल व्यवहार
PART- B ( प्रारंभिक समष्टि अर्थशास्त्र  ) 
 UNIT- I राष्ट्रीय आय एवं संबंधित सामुच्चय-मूल अवधारणा एवं मापन
 UNIT- II आय एवं रोजगार का निर्धारण
 UNIT- III मुद्रा एवं बैंकिंग
 UNIT- IV सरकारी बजट एवं अर्थव्यस्था
 UNIT- V भुगतान शेष

You might also like