ECONOMICS

UNIT – V माँग एवं आपूर्ति वक्रों के उत्पादनों के सरल व्यवहार


1. नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन किस देश से संबंधित है ?

(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) इंग्लैंड
(D) स्विटजरलैंड

[accordions title=””] [accordion title=”Show Answer ” load=”hide”] Answer ⇒ (A) [/accordion] [/accordions]

2. निम्न में से कौन-सा कथन सही है ?

(A) श्रम की माँग उत्पादक द्वारा की जाती है
(B) श्रम की माँग उसकी उत्पादकता पर निर्भर करती है
(C) श्रम की सीमांत उत्पादकता उसकी अधिकतम मजदूरी होती है।
(D) इनमें सभी

[accordions title=””] [accordion title=”Show Answer ” load=”hide”] Answer ⇒ (D) [/accordion] [/accordions]

3. लगान है –

(A) वास्तविक लगान + हस्तांतरण आय
(B) वास्तविक लगान – हस्तांतरण आय
(C) हस्तांतरण आय
(D) इनमें से कोई नहीं

[accordions title=””] [accordion title=”Show Answer ” load=”hide”] Answer ⇒ (B) [/accordion] [/accordions]

4. बाजार में वस्तु की कीमत उस बिन्दु पर निर्धारित होती है जहाँ ?

(A) वस्तु की माँग > वस्तु की पूर्ति
(B) वस्तु की मांग = वस्तु की पूर्ति
(C) वस्तु की माँग < वस्तु की पूर्ति
(D) इनमें से कोई नहीं

[accordions title=””] [accordion title=”Show Answer ” load=”hide”] Answer ⇒ (B) [/accordion] [/accordions]

5. साधन कीमत निर्धारण के निम्न में कौन संघटक है ?

(A) लगान
(B) मजदूरी
(C) ब्याज
(D) इनमें सभी

[accordions title=””] [accordion title=”Show Answer ” load=”hide”] Answer ⇒ (D) [/accordion] [/accordions]

6. किसके अनुसार “संतुलन कीमत वह कीमत है जिस पर किसी वस्तु की मात्रा, जिसे विक्रेता बेचने को इच्छुक है उस मात्रा के बराबर होती है, जिसे क्रेता खरीदना चाहता है “

(A) अल्फ्रेड मार्शल
(B) श्रीमती जॉन राबिन्सन
(C) प्रो० लेफ्टविच
(D) इनमें कोई नहीं

[accordions title=””] [accordion title=”Show Answer ” load=”hide”] Answer ⇒ (A) [/accordion] [/accordions]

7. न्यूनतम समर्थन मूल्य किसके उदाहरण है।

(A) उद्योगिक वस्तु का
(B) कृषि पदार्थों का
(C) उपभोक्ता वस्तुओं का
(D) इनमें कोई नहीं

[accordions title=””] [accordion title=”Show Answer ” load=”hide”] Answer ⇒ (B) [/accordion] [/accordions]

8. वितरण के आधुनिक सिद्धांत को कहा जाता है –

(A) साधन कीमत निर्धारण की माँग तथा
पूर्ति सिद्धांत
(B) मूल्य का सिद्धांत
(C) वितरण का सिद्धांत
(D) इनमें सभी

[accordions title=””] [accordion title=”Show Answer ” load=”hide”] Answer ⇒ (A) [/accordion] [/accordions]

9. साधन का पूर्ति वक्र कैसा होता है ?

(A) बायें से दायें ऊपर की ओर
(B) दायें से बायें नीचे की ओर
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें सभी

[accordions title=””] [accordion title=”Show Answer ” load=”hide”] Answer ⇒ (A) [/accordion] [/accordions]

10. FAD सिद्धांत का प्रतिपादन किस वर्ष किया गया ?

(A)1998
(B) 1999
(C)2001
(D) 2005

[accordions title=””] [accordion title=”Show Answer ” load=”hide”] Answer ⇒ (A) [/accordion] [/accordions]

11. खाद्यान्न उपलब्धता गिरावट सिद्धांत के प्रतिपादक कौन हैं ?

(A) रॉबिन्स
(B) अर्मत्य सेन
(C) हिक्स
(D) इनमें कोई नहीं

[accordions title=””] [accordion title=”Show Answer ” load=”hide”] Answer ⇒ (B) [/accordion] [/accordions]

Class 12th Economics objective question 2022

 PART- A ( प्रारंभिक व्यष्टि अर्थशास्त्र )
 UNIT- Iव्यष्टि अर्थशास्त्र एक परिचय
 UNIT- IIउपभोक्ता व्यवहार एवं माँग
 UNIT- IIIउत्पादक व्यवहार एवं पूर्ति
 UNIT- IVबाजार के रूप एवं मूल्य निर्धारण
 UNIT- Vमाँग एवं आपूर्ति वक्रों के उत्पादनों के सरल व्यवहार
PART- B ( प्रारंभिक समष्टि अर्थशास्त्र  ) 
 UNIT- Iराष्ट्रीय आय एवं संबंधित सामुच्चय-मूल अवधारणा एवं मापन
 UNIT- IIआय एवं रोजगार का निर्धारण
 UNIT- IIIमुद्रा एवं बैंकिंग
 UNIT- IVसरकारी बजट एवं अर्थव्यस्था
 UNIT- V भुगतान शेष

Back to top button