Class 12th Chemistry ( ऐल्डिहाइड, कीटोन एवं कार्बोक्सिलिक अम्ल )Short Answer Type Question in Hindi Pdf Download Inter Exam 2022

प्रश्न 1. निम्न Alkaloids का एक-एक उपयोग लिखें :
(a) Reserpins (b) Quinone (c) Morphin

उत्तर⇒  (a) Reserpine-Hypertension के इलाज में। (b) Quinone-मलेरिया के इलाज में। (c) Morphin-दर्द निवारक में।

प्रश्न 2. निम्नांकित प्रतिक्रियाओं को पूर्ण करें :
(i) Al4C3 + 12H2O→ ………. + ……….
(ii) C2H5-O-C2H5 + 2HI निम्नांकित प्रतिक्रियाओं को पूर्ण करें ……… + H2O

उत्तर⇒  (i) Al4C3 + 12H2O → 3CH4 + 4Al (OH)
(ii) C2H5-O-C2H5 + 2HI निम्नांकित प्रतिक्रियाओं को पूर्ण करें 2C2H5l + H2O

प्रश्न 3. निम्नलिखित अभिक्रियाओं को पूर्ण कीजिए

(i) C2H4O2
(11) 4Al + 3O2

उत्तर⇒ (i) C2H4 + 3O2→ 2CO2 (g) + 2H2O
(ii) 4Al + 3O2 → 2Al2O3

प्रश्न 4. मिथाइल एसीटेंड और इथाइल एसीटेट की पहचान के लिए रासायनिक जाँच दीजिए।

उत्तर⇒ जब मिथाइल एसीटेट और इथाइल एसीटेट को अलग-अलग आयोडीन के साथ NaOH2 की अधिकता में गर्म करते हैं तो मिथाइल एसीटेट आइडोफार्म का पीला अवक्षेप नहीं देता है, लेकिन इथाइल एसीटेट आइडोफार्म का पीला अवक्षेप देता है।

CH3COOCH3 + NaOHमिथाइल एसीटेंड और इथाइल एसीटेट की पहचान के लिए रासायनिक जाँच दीजिएCH3COONa + CH3OH
CH3OH + I2 + NaOH → पीला अवक्षेप
CH3COOC2H5 + NaOH मिथाइल एसीटेंड और इथाइल एसीटेट की पहचान के लिए रासायनिक जाँच दीजिए CH3COONa + C2H5OH
C2H5OH + 4I2 + 6NaOH → CHI3 + HCOONa + 5 NaI
.                                           (आइडोफार्म) पीला अवक्षेप  + 5 HO

प्रश्न 5. निम्नलिखित रासायनिक अभिक्रियाओं को पूरा कीजिए :
(i) CH3COOHनिम्नलिखित रासायनिक अभिक्रियाओं को पूरा
(ii) C6H5COOH + NaHCO3
(iii) CH3COOH + C2H5OH निम्नलिखित रासायनिक अभिक्रियाओं को पूरा

उत्तर⇒  (i) CH3COOHनिम्नलिखित रासायनिक अभिक्रियाओं को पूरा कीजिए :CH3COCl
(ii) C6H5COOH + NaHCO3 → C6H5COONa + H2O + CO2

(iii) CH3COOH + C2H5OH निम्नलिखित रासायनिक अभिक्रियाओं को पूरा कीजिए : CH3COOC2H5 + H2O

प्रश्न 6. कार्बोक्सिलिक अम्ल का क्वथनांक अल्कोहल से ज्यादा होता है, क्यों ?

उत्तर⇒ कार्बोक्सिलिक अम्ल के अणुओं के बीच अन्तर-आण्विक (In-termolecular) हाइड्रोजन बन्धन बनता है। यह बन्धन अल्कोहल में बननेवाले हाइड्रोजन बन्धन से ज्यादा मजबूत होता है। यही कारण है कि इनका क्वथनांक अल्कोहल के क्वथनांक से ज्यादा होता है।
कार्बोक्सिलिक अम्ल का क्वथनांक अल्कोहल से ज्यादा होता है

प्रश्न 7. मुक्त मूलक अभिक्रिया प्रारम्भ करनेवाले किसी अभिकर्मक की संरचना लिखिए। यह किस प्रकार कार्य करता है ?

उत्तर⇒  बेंज्वाइल परॉक्साइड (Benzoyl Peroxide) एक मुक्त मूलक का उदाहरण है, जो अभिक्रिया को प्रारम्भ करता है।
यह निम्नलिखित में कार्य करता है-
चरण I. अभिक्रिया का प्रारम्भ तब होता है जब उत्प्रेरक द्वारा थोड़ी मात्रा में रेडिकन्स का निर्माण होता है।
अभिक्रिया का प्रारम्भ तब होता है
चरण II. (Rad) + CH2 = CH2 → Rad – CH2 – CH2
चरण III. Rad – CH2 – CH2 + CH2 = CH2
            →Rad – CH2 – CH2 – CH2 – CH2
            →Rad – (CH2 CH2)n – CH2 – CH2

चरण IV. Rad – (CH2 – CH2)n – CH2 – CH2 – CH2 – CH2– (CH2 – CH2)n – roman Rad
चरण V. 2Rad – (CH2 – CH2)n – CH2 – CH2 – CH2
              →Rad – (CH2 – CH2)n – CH2 – CH2
              + Rad = CH – (CH2 – CH2)n – CH2 – CH2

प्रश्न 8. 2-पेन्टानॉन और 3-पेन्टानोन में विभेदन करें।

उत्तर⇒ पेन्टेन-2-ओन आयोडोफार्म परीक्षण देता है जबकि पेन्टेन-3- ऑन नहीं।
 कार्बोक्सिलिक अम्ल का क्वथनांक अल्कोहल से ज्यादा होता

प्रश्न 9. ऐसी दो अभिक्रियाएँ लिखें जब एल्डिहाइड अपचायक के रूप में कार्य करता है।

उत्तर⇒ (i) एल्डिहाइड टालेन्स अभिकर्मक को अपचयित करता है।

2[Ag(NH3)कार्बोक्सिलिक अम्ल का क्वथनांक अल्कोहल से ज्यादा होताOH + RCHO → R COONH4 + 2Ag↓ + 3NH3 + H2O
(ii) ऐल्डिहाइड फेहलिंग विलयन को अपचयीत करता है।
RCHO + 2Cu2+ + 50H→ RCOO- + Cu2O + 3H2O
कॉपर (i) ऑक्साइड

प्रश्न 10. C = C आबंध के साथ संलग्न अभिक्रिया तथा आबंध के साथ संलग्न में क्या भिन्नता है ?

उत्तर⇒ हालांकि दोनों में कार्बन sp2 संकरित है। दोनों कार्बन संयोजन अभिक्रिया दर्शाते हैं। जब एल्किल में संलग्न किसी इलेक्ट्रॉन रागी द्वारा होता है, तो इलेक्ट्रॉन रागी संलग्न अभिक्रिया कहलाती है। जबकि एल्डिहाइड और कीटोन में नाभिकरागी के संलग्न को नाभिक रागी संलग्न अभिक्रिया कहते हैं।

प्रश्न 11. इथोनॉयल क्लोराइड से आप एथेनल कैसे तैयार करेंगे ? अभिक्रिया लिखें।

उत्तर⇒ रोजनमुंड अभिक्रिया द्वारा एथेनल (CH3CHO) को तैयार किया जाता है।
CH3 – COCl + H2इथोनॉयल क्लोराइड से आप एथेनल कैसे तैयार करेंगे ? अभिक्रिया लिखेंCH3CHO + HCl

प्रश्न 12. किसी एसिड क्लोराइड से कीटोन बनाने के लिए द्विएल्किल कैडमियम अच्छा अभिकर्मक माना जाता है। ग्रिग्नार्ड अभिकर्मक की तुलना में क्यों ?

उत्तर⇒ क्योंकि कैडमियम का वैद्युत ऋणात्मकता मान 07 होता है जो मैग्निशियम की तुलना में कम वैद्युत धनात्मक होता है। इसलिए डाईऐल्किल कैडमियम नाभिकरागी संलग्न अभिक्रिया के लिए ग्रिगनार्ड अभिकर्मक क्लोराइड से तीव्र भांति से क्रिया करता है तथा कीटोन उत्पन्न करता है।

प्रश्न 13. कोई अभिकर्मक उपयोग किए बिना आप फार्मल्डिहाइड से मेथैनाल कैसे तैयार करेंगे ?

उत्तर⇒ कैनिजारो अभिक्रिया द्वारा क्योंकि NaOH सांद्रित है जो अपचायक नहीं है।
2HCHO + NaOH (50%) → CH3OH + H COONa

प्रश्न 14. प्रोपेनोइक अम्ल को प्रोपीनोइक अम्ल में बदलें।

उत्तर⇒ CH3CH2COOHप्रोपेनोइक अम्ल को प्रोपीनोइक अम्ल में बदलेंCH3CHBrCOOH
प्रोपेनोइक अम्ल को प्रोपीनोइक अम्ल में बदलें CH2 = CH – COOH


class 12th chemistry Subjective question 2022 

 S.N CHEMISTRY ( रसायन विज्ञान ) SUBJECTIVE
1 ठोस अवस्था
2 विलयन
3 वैधुत रसायन
4 रसायन बलगतिकी
5 पृष्ठ रसायन
6 तत्वों के निष्कर्षण के सामान्य सिद्धांत
7 p-ब्लॉक के तत्व
8 d एवं -ब्लॉक के तत्व
9 उप-सहसंयोजक यौगिक
10 हैलोएलकेन्स तथा हैलोऐरिन्स
11 ऐल्कोहॉल, फीनॉल एवं ईथर
12 ऐल्डिहाइड, कीटोन एवं कार्बोक्सिलिक अम्ल
13 ऐमीन
14 बहुलक
15 जैव अणु
16 दैनिक जीवन में रसायनऔर विविध
You might also like