8. उषा

[ 1 ] शमशेर बहादुर सिंह ने कौन सी कविता लिखी है ?

[ A ] पुत्र वियोग
[ B ] उषा
[ C ] हार-जीत
[ D ] अधिनायक

Answer ⇒ (B)


[ 2 ] शमशेर बहादुर सिंह को हिन्दी साहित्य में क्या कहा जाता है ?

[ A ] कवि शिरोमणि
[ B ] कवि रत्न
[ C ] कवियों के कवि
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (C)


[ 3 ] ‘कवियों के कवि’ किसे कहा जाता है ?

[ A ] रघुवीर सहाय को
[ B ] जयशंकर प्रसाद को
[ C ] मुक्तिबोध को
[ D ] शमशेर बहादुर सिंह को

Answer ⇒ (D)


[ 4 ] शमशेर बहादुर सिंह की ‘प्रतिनिधि कविताएँ’ नामक काव्य कृति का सम्पादन किसने किया है ?

[ A ] डॉ० काशीनाथ सिंह
[ B ] डॉ० दूधनाथ सिंह
[ C ] डॉ० नामवर सिंह
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (C)


[ 5 ] उषा का जादू कब टूट जाता है ?

[ A ] सूर्योदय होने पर
[ B ] दोपहर होने पर
[ C ] अंधेरा होने पर
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (A)


[ 6 ] शमशेर बहादुर सिंह ने किस कोश का सम्पादन किया ?

[ A ] हिन्दी-अंग्रेजी कोश
[ B ] उर्दू-अंग्रेजी कोश
[ C ] उर्दू-हिन्दी कोश
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (C)


[ 7 ] शमशेर बहादुर सिंह किस साहित्यकार के समकालीन थे ?

[ A ] प्रेमचन्द
[ B ] जयशंकर प्रसाद
[ C ] कबीरदास
[ D ] नागार्जुन

Answer ⇒ (D)


[ 8 ] शमशेर बहादुर सिंह की रचना किस सप्तक में आनी शुरू हुई ?

[ A ] पहला सप्तक
[ B ] दूसरा सप्तक
[ C ] तीसरा सप्तक
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (B)


[ 9 ] शमशेर बहादुर सिंह की कौन सी रचना नहीं है ?

[ A ] दूसरा सप्तक
[ B ] उदिता
[ C ] टूटी हुई बिखरी हुई
[ D ] सतह से उठता आदमी

Answer ⇒ (D)


[ 10 ] शमशेर बहादुर सिंह की कौन-सी रचना है ?

[ A ] इन्द्रजाल
[ B ] मुकुल
[ C ] उदिता
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (C)


[ 11 ] शमशेर बहादुर सिंह ने 1978 में किस देश की यात्रा की ?

[ A ] संयुक्त राज्य अमेरिका
[ B ] सोवियत रूस
[ C ] फ्रांस
[ D ] नेपाल

Answer ⇒ (B)


[ 12 ] शमशेर बहादुर सिंह ने किस स्थान से बी० ए० ] किया ?

[ A ] इलाहाबाद
[ B ] दिल्ली
[ C ] बनारस
[ D ] कानपुर

Answer ⇒ (A)


[ 13 ] शमशेर बहादुर सिंह का सम्बन्ध किस विश्वविद्यालय से रहा है ?

[ A ] इलाहाबाद विश्वविद्यालय, इलाहाबाद
[ B ] गढ़वाल विश्वविद्यालय, उतराखंड
[ C ] विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (C)


[ 14 ] “उषा’ कविता में प्रातः काल को किसके समान बताया गया है ?

[ A ] लाल कमल के समान
[ B ] नीले शंख के समान
[ C ] नीली चादर के समान
[ D ] नीले सागर के समान

Answer ⇒ (B)


[ 15 ] “सुकुन की तलाश’ क्या है ?

[ A ] उपन्यास
[ B ] कहानी
[ C ] गजलें
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (C)


[ 16 ] प्रकृति वर्णन से सम्बन्धित कविता है –

[ A ] गाँव का घर
[ B ] उषा
[ C ] साकेत
[ D ] हार-जीत

Answer ⇒ (B)


[ 17 ] ‘दूसरा सप्तक’ का प्रकाशन वर्ष है —

[ A ] 1950 ई०
[ B ] 1957 ई०
[ C ] 1952 ई०
[ D ] 1954 ई०

Answer ⇒ (B)


[ 18 ] शमशेर बहादुर सिंह का जन्म कब हुआ था ?

[ A ] 13 जनवरी, 1911 को
[ B ] 23 फरवरी, 1911 को
[ C ] 13 मार्च, 1911 को
[ D ] 22 अप्रैल, 1911 को

Answer ⇒ (A)


[ 19 ] शमशेर बहादुर सिंह की पत्नी का नाम क्या है ?

[ B ] धर्म देवी
[ C ] रीता देवी
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (B)


[ 20 ] कौन-सी कृति शमशेर बहादुर सिंह की है ?

[ A ] गुलामी का नशा
[ B ] मुकुल
[ C ] काल तुझसे होड़ है मेरी
[ D ] विशाख

Answer ⇒ (C)


[ 21 ] कौन-सी कति शमशेर बहादर सिंह की नहीं है ?

[ A ] इतने पास अपने
[ B ] उदिता
[ C ] टूटी हुई बिखरी हई
[ D ] भारत : इतिहास और संस्कृति

Answer ⇒ (D)


[ 22 ] “सुकून की तलाश’ क्या है ?

[ A ] गजलों का संग्रह
[ B ] उपन्यास
[ C ] कहानी
[ D ] निबंध संग्रह

Answer ⇒ (A)


[ 23 ] प्रभातकालीन आकाश कैसा है ?

[ A ] कमल के रंग जैसा ।
[ B ] नीले शंख जैसा
[ C ] काली सिल के जैसा
[ D ] उजली सीप के जैसा

Answer ⇒ (B)


[ 24 ] किसका जादू टूटता है ?

[ A ] उषा का
[ B ] संध्या का
[ C ] रजनी का
[ D ] नायिका के सौंदर्य का

Answer ⇒ (A)


[ 25 ] “उषा’ शीर्षक कविता के कवि हैं –

[ A ] पंत
[ B ] निराला
[ C ] ज्ञानेंद्रपति
[ D ] शमशेर बहादुर सिंह

Answer ⇒ (D)


[ 26 ] ‘चुका भी नहीं हूँ मैं’ के रचयिता कौन हैं ?

[ A ] त्रिलोचन
[ B ] नागार्जुन
[ C ] शमशेर बहादुर सिंह
[ D ] मुक्तिबोध

Answer ⇒ (C)


[ 27 ] ‘सुकून की तलाश’ किसकी रचना है ?

[ A ] दुष्यंत कुमार की
[ B ] गालिब की
[ C ] इकबाल की
[ D ] शमशेर बहादुर सिंह की

Answer ⇒ (C)


[ 28 ] शमशेर बहादुर सिंह का जन्म कहाँ हुआ था ?

[ A ] देहरादून में
[ B ] पटना में
[ C ] लखनऊ में
[ D ] दिल्ली में

Answer ⇒ (A)


[ 29 ] उषा का जादू कब टूटता है ?

[ A ] सपने में
[ B ] विस्मृति में
[ C ] सूर्योदय होने पर
[ D ] ध्यान में

Answer ⇒ (C)


  S.N Class 12th Hindi 100 Marks Objective
 1 कड़बक Objective Question
 2 सूरदास Objectivbe Question
 3 तुलसीदास Objective Question
 4 छप्पय Objective Question 
 5 कवित्त  Objective Question
 6 तुमुल कोलाहल कलह में 
 7 पुत्र वियोग Objective Question
 8 उषा Objective Question
 9 जन -जन का चेहरा एक 
 10 अधिनायक Objective Question 
 11 प्यारे नन्हें बेटे को Objectuive
 12 हार-जीत Objective Question 
 13 गाँव का घर Objective Question
You might also like