Class 12 Physics Hindi Mediumclass 12th Physics

class 12 physics chapter 6 ( विधुत चुम्बकीय प्रेरण ) Objective Question Hindi


1. जब किसी कुंडली के निकट किसी चुम्बक का दक्षिणी ध्रुव दूर ले जाया जाता है तब उसमें उत्पन्न प्रेरित विद्यत धारा की दिशा होती है :

(A) वामावर्त्त
(B) दक्षिणावर्त
(C) कभी वामावर्त्त कभी दक्षिणावर्त्त
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (A)

2. एक चुम्बक एक बंद चालक के निकट स्थित है। चालक में धारा उत्पन्न की जा सकती है। यदि :

(A) केवल चुम्बक गतिशील हो
(B) केवल चालक गतिशील हो ।
(C) चुम्बक और चालक दोनों गतिशील हों
(D) चालक और चुम्बक के बीच आपेक्षिक गति हो

Show Answer
Answer ⇒ (D)

3. प्रेरण कुंडली से प्राप्त होता है :

(A) उच्च धारा, प्रबल विद्युत वाहक बल
(B) निम्न धारा, प्रबल विद्युत वाहक बल
(C) प्रबल धारा, निम्न विद्युत वाहक बल
(D) निम्न धारा, निम्न विद्युत वाहक बल

Show Answer
Answer ⇒ (B)

4. छड़ में प्रेरित विद्युत वाहक बल का मान होगा :

(A) BLV
(B) B2L2V
(C) शून्य
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (A)

5. चौक कण्डली प्रेरकत्व 5H है। इसमें बहती धारा 2AS-1 की दर से बढ़ रही है। प्रेरित विद्युत वाहक बल होगा :

(A) 10 V
(B) -10 V
(C) 2.5 V
(D) 5 V

Show Answer
Answer ⇒ (B)

6. अन्योन्य प्रेरण (mutual induction) का S.I. मात्रक है –

(A) हेनरी
(B) ओम
(C) टेसला
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (A)

7. निम्न में से कौन-सा नियम ऊर्जा संरक्षण के नियम पर आधारित है ?

(A) लेंज नियम
(B) फैराडे का विद्युत विच्छेदन नियम
(C) एम्पियर का नियम
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (A)

8. चुम्बकीय फ्लक्स का SI मात्रक नहीं है

(A) Tm2
(B) Wb
(C) volts
(D) H

Show Answer
Answer ⇒ (D)

9. चम्बकीय प्रेरण के समय के साथ बदलने से किसी बिन्दु पर उत्पन्न होता है

(A) गुरुत्वीय क्षेत्र
(B) चुम्बकीय क्षेत्र
(C) वैद्युत क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (C)

10. ट्रांसफॉर्मर कार्य करता  है

(A) केवल d.c.
(B) केवल a.c.
(C) a.c. और d.c. दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (A)

11. ट्रांसफॉर्मर का क्रोड बनाने के लिए सबसे उपयुक्त पदार्थ निम्नलिखित में से कौन है ?

(A) मुलाइम इस्पात
(B) ताँबा
(C) स्टेनलेस स्टील
(D) अलनीको

Show Answer
Answer ⇒ (A)

12. तप्त तार ऐमीटर मापता है प्रत्यावर्ती धारा का

(A) उच्चतम मान
(B) औसत मान
(C) मूल औसत वर्ग धारा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (B)

13. किसी उच्चायी (step-up) ट्रांसफॉर्मर के प्राइमरी और सेकंडरी में क्रमश: N1 और N2 लपेट हैं, तब

(A) N1 > N2
(B) N2 > N1
(C) N1 = N2
(D) N1 = 0

Show Answer
Answer ⇒ (B)

14. उदग्र तल में चालक तार की वृत्ताकार कुंडली रखी हुई है। इसकी ओर एक छड़ चुम्बक लाया जा रहा है। चुम्बक का उत्तरी ध्रुव कुंडली की ओर है। चुम्बक की तरफ से देखने पर कंडली में प्रवाहित विद्युत धारा की दिशा होगी –

(A) वामावर्त
(B) दक्षिणावर्त
(C) पहले वामावर्त पुनः दक्षिणावर्त
(D) पहले दक्षिणावर्त पुनः वामावर्त

Show Answer
Answer ⇒ (A)

15. एक सीधा चालक छड़ पूर्व-पश्चिम की ओर क्षैतिज स्थिर रखा गया है। इसे गिरने को के लिए छोड़ दिया जाता है। इसके सिरों के बीच विभवान्तर

(A) शून्य रहेगा
(B) बढ़ता जायेगा
(C) घटता जायेगा
(D) की दिशा बदलती रहेगी

Show Answer
Answer ⇒ (B)

16. यदि डेनियल सेल को प्राथमिक कुण्डली के सिरों के बीच जोड़ दें तो फ्लक्स में परिवर्तन होगा –

(A) 10 वेबर
(B) 20 वेबर
(C) शून्य
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (C)

17. किसी परिपथ में 0.1s में धारा 5.0A से शुन्य तक गिरती है। यदि औसत विद्युतवाहक बल 200V प्रेरित हो तो परिपथ का स्वप्रेरकत्व होगा-

(A) 4 H
(B) 3 H
(C) 4 mH
(D) 3 mH

Show Answer
Answer ⇒ (A)

18. पास-पास रखी कुण्डलियों के एक युग्म का अन्योन्य प्रेरकत्व 1.5 H है। इनमें एक कुण्डली में वैद्युत धारा शून्य से बढ़ते हुए 0.5s में 20A हो जाती है तो दूसरी कुण्डली से चुम्बकीय फ्लक्स बंधता में परिवर्तन है –

(A) 4 H
(B) 30 Wb
(C) 3.125V
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (B)

19. चित्र में सीधी तार में प्रवाहित धारा I = 50A है तथा लूप का वेग v = 10ms-1 दायीं ओर है। जब x = 0.2m है तो लूप में प्रेरित विद्युतवाहक बल का परिमाण है

चित्र में सीधी तार में प्रवाहित धारा(A) 1.7 x 10-5V
(B) 6.5 V
(C) 2.2 v
(D) शून्य

Show Answer
Answer ⇒ (A)

20. जब एक चुंबकीय क्षेत्र में धातु का गोला गतिमान कराया जाता है, तब यह गर्म हो जाता है, क्योंकि

(A) प्रत्यावर्ती धारा उत्पन्न होती है
(B) दिष्ट धारा उत्पन्न होती है।
(C) भँवर-धारा उत्पन्न होती है
(D) अतिरिक्त धारा उत्पन्न होती है

Show Answer
Answer ⇒ (C)

21. क्या प्रेरित धारा और प्रेरित आवेश कण्डली के प्रतिरोध पर निर्भर करते हैं –

(A) हाँ
(B) नहीं
(C) दोनों में एक
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (A)

22. प्रेरण कुण्डली जनित्र (Induction coil generator) होती है

(A) प्रबल धारा
(B) उच्च वोल्टता
(C) अल्प-धारा
(D) अल्प वोल्टता

Show Answer
Answer ⇒ (B)

23. यदि dA क्षेत्र पर डाला गया लम्ब चुम्बकीय क्षेत्र चुम्बकीय प्रेरण और चुम्बकन की तीव्रता M के बीच सम्बन्ध है - के साथ θ कोण बनाता हो तब dA क्षेत्र पर चुम्बकीय फ्लक्स होगा –

(A) BdA cos θ
(B) B.dA.cosθ
(C) B . dA
(D) शून्य

Show Answer
Answer ⇒ (A)

24. यदि dA क्षेत्रफल सदिश पर चुम्बकीय क्षेत्र B लम्बवत् हो, तब dA क्षेत्र पर चुम्बकीय फ्लक्स होगा –

(A) BdA cosθ
(B) B.dA.cosθ
(C) B.dA
(D) शून्य

Show Answer
Answer ⇒ (D)

25. चुम्बकीय फ्लक्स का S.I. मात्रक है –

(A) वेबर
(B) वेबर x मीटर
(C) वेबर/मीटर2
(D) टेसला

Show Answer
Answer ⇒ (A)

26. विद्युत्-चुम्बकीय प्रेरण की घटना खोजी गई थी –

(A) फैराडे द्वारा
(B) फ्लेमिंग द्वारा
(C) लेंज द्वारा
(D) रूमकॉर्फ द्वारा

Show Answer
Answer ⇒ (A)

27. एक चुम्बक, एक बन्द चालक के निकट स्थित है। चालक में धारा उत्पन्न की जा सकती है यदि-

(A) केवल चुम्बक गतिशील हो
(B) केवल चालक गतिशील हो
(C) चुम्बक और चालक दोनों गतिशील हों
(D) चालक और चुम्बक के बीच आपेक्षिक गति हो

Show Answer
Answer ⇒ (D)

28. किसी बन्द परिपथ का प्रतिरोध 10 ओम है। इस परिपथ से t समय (सेकेण्ड) में, चुम्बकीय फ्लक्स (वेबर में) Φ = 6t2 – 5t+1 से परिवर्तित होता है। t= 0.25 सेकेण्ड पर परिपथ में प्रवाहित धारा (एम्पियर में) होगी –

(A) 0.4
(B) 0.2
(C) 2.0
(D) 4.0

Show Answer
Answer ⇒ (B)

29. लेंज का नियम सम्बद्ध है

(A) आवेश से
(B) द्रव्यमान से
(D) संवेग के संरक्षण सिद्धान्त से

Show Answer
Answer ⇒ (C)

30. स्व प्रेरकत्व का S.I. मात्रक है –

(A) कूलम्ब (C)
(B) वोल्ट (V)
(C) ओम (Ω)
(D) हेनरी (H)

Show Answer
Answer ⇒ (D)

31. एक कुण्डली का स्व प्रेरण गुणांक 5 mH है। यदि इस कुण्डली से 2A की धारा प्रवाहित की जाय तब उस कुण्डली से चुम्बकीय फ्लक्स होगा –

(A) 1 Wb
(B) 0.1 Wb
(C) 0.01 Wb
(D) 0.001 Wb

Show Answer
Answer ⇒ (C)

32. प्रेरण कुण्डली से प्राप्त होता है

(A) उच्च धारा पर प्रबल वि०वा० बल
(B) निम्न धारा पर प्रबल वि०वा० बल
(C) प्रबल धारा पर निम्न वि०वा० बल
(D) निम्न धारा पर निम्न वि०वा० बल

Show Answer
Answer ⇒ (B)

33. प्रेरण कुण्डली का व्यवहार किया जाता है

(A) प्रतिरोध मापने के लिए
(B) विभवांतर मापने के लिए
(C) धारा मापने के लिए
(D) विसर्जन नलियों को चलाने के लिए

Show Answer
Answer ⇒ (D)

34. प्रेरण कुण्डली में संधारित्र के व्यवहार से द्वितीयक का वि०वा० बल –

(A) बढ़ जाता है
(B) घट जाता है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) शून्य हो जाता है

Show Answer
Answer ⇒ (A)

35. लेंज का नियम पालन करता है –

(A) बॉयो-सावर्त नियम का सिद्धान्त
(B) संवेग संरक्षणता का सिद्धान्त
(C) ऊर्जा संरक्षणता का सिद्धान्त
(D) आवेश संरक्षणता का सिद्धान्त

Show Answer
Answer ⇒ (C)

36. चुम्बकीय क्षेत्र के फ्लक्स की S.I. इकाई होती है –

(A) टेसला
(B) हेनरी
(C) वेबर
(D) जूल-सेकेण्ड

Show Answer
Answer ⇒ (C)

37. एक सुचालक छड़ को नियत वेग () से किसी चुम्बकीय क्षेत्र () में घुमाया जाता है। छड़ के दोनों सिरों के बीच विभवान्तर पैदा होगा जब-

(A) एक सुचालक छड़ को नियत वेग ||एक सुचालक छड़ को नियत वेग
(B) एक सुचालक छड़ को नियत वेग || लॉरेन्ज बल का सूत्र है -
(C) एक सुचालक छड़ को नियत वेग || लॉरेन्ज बल का सूत्र है -
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (D)

38. किसी उच्चायी ट्रांसफॉर्मर के प्राइमरी तथा सेकेण्डरी में क्रमश: N1 तथा N2 लपेटे हों तो –

(A) N1 > N2
(B) N2 > N1
(C) N1 = N2
(D) N1 = 0

Show Answer
Answer ⇒ (B)

39. डायनेमो के कार्य का सिद्धांत आधारित है –

(A) धारा के ऊष्मीय प्रभाव पर
(B) विद्युत-चुम्बकीय प्रेरण
(C) प्रेरित चुम्बकत्व पर
(D) प्रेरित विद्युत पर

Show Answer
Answer ⇒ (B)

40. यदि L प्रेरकत्व, R प्रतिरोध तथा C संधारित्र की धारिता हो, तो L/R एवं RC का विमीय सूत्र है –

(A) M°LT-1, ML°T°
(B) M°L°T, MLT°
(C) M°L°T, 1
(D) M°L°T, M°L°T

Show Answer
Answer ⇒ (D)

41. एक वृत्ताकार लूप की त्रिज्या R है, जिसमें I धारा प्रवाहित हो रही है तथा जिसके केन्द्र पर चुम्बकीय क्षेत्र B है। वृत्त के अक्ष पर उसके केन्द्र से कितनी दूरी पर चुम्बकीय क्षेत्र का मान B/8 होगा –

(A) एक वृत्ताकार लूप की त्रिज्या
(B) 2R
(C) एक वृत्ताकार लूप की त्रिज्या
(D) 3R

Show Answer
Answer ⇒ (C)

Class 12th physics objective question in hindi

भौतिक विज्ञान ( Physics ) Objective in Hindi 
1 विधुत आवेश तथा क्षेत्र
2स्थिरविधुत विभव तथा धारिता
3विधुत धारा
4गतिमान आवेश और चुम्बकत्व
5चुम्बकत्व एवं द्रव्य
6विधुत चुम्बकीय प्रेरण
7प्रत्यावर्ती धारा
8विधुत चुम्बकीय तरंगें
9किरण प्रकाशिकी एवं प्रकाशिक यंत्र
10तरंग प्रकाशिकी
11विकिरण तथा द्रव्य की द्वैत प्रकृति
12परमाणु
13 नाभिक
14अर्द्धचालक इलेक्ट्रॉनिकी पदार्थ, युक्तियाँ तथा सरल परिपथ
15संचार व्यवस्था

Back to top button