class 12 physics chapter 12 ( परमाणु ) Objective Question Hindi


1 हाइड्रोजन परमाणु की मूल अवस्था में इलेक्ट्रॉन के वेग का परिमाण होता है

(A) C /2
(B) C /137
(C) 2C /137
(D) C /237

Answer ⇒ (B)


2. हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम की कौन-सी श्रेणी दृश्य भाग में पड़ती है ?

(A) लाईगन श्रेणी
(B) बाल्मर श्रेणी
(C) पाश्चन श्रेणी
(D) ब्रैकेट श्रेणी

Answer ⇒ (B)


3. निमनलिखित में से किस संक्रमण में तरंगदैर्घ्य न्यूनतम होगा ?

(A) n = 5 से n = 4
(B) n = 4 से n = 3
(C) n = 3 से n = 2
(D) n = 2 से n = 1

Answer ⇒ (D)


4. एक परमाणु या आयन की मूल अवस्था में ऊर्जा -54.4ev यह हो सकता है:

(A) हाइड्रोजन
(B) डयूटेरियम
(C) He+
(D) Li++

Answer ⇒ (C)


5. जब कोई हाइड्रोजन परमाणु अपनी निम्नतम ऊर्जा अवस्था से उद्दीप्त होकर चतुर्थ कक्षा में आ जाती है तो यह अधिकतम कितनी वर्णक्रम रेखाएं उत्सर्जित कर सकता है ?

(A) 6
(B) 4
(C) 3
(D) 1

Answer ⇒ (A)


6. जब कोई इलेक्ट्रॉन हाइड्रोजन परमाणु में तृतीय कक्षा से द्वितीय कक्षा में आ जाता है तो मुक्त ऊर्जा होगी :

(A) 1.51 ev
(B) 3.4 ev
(C) 1.89 ev
(D) 0.54 ev

Answer ⇒ (C)


7. यदि इलेक्ट्रॉन का आवर्तकाल हाइड्रोजन परमाणु के प्रथम कक्षा में T हो तो इलेक्ट्रॉन का आवर्तकाल द्वितीय कक्षा में होगा :

(A) T
(B) 2T
(C) 4T
(D) 8T

Answer ⇒ (D)


8. 1 मेगा इलेक्ट्रॉन वोल्ट ऊर्जा वाले फोटॉन का संवेग होगा :

(A) 10-22 kgm/s
(B) 10-26 kgm/s
(C) 5 x 10-22 kgm/s
(D) 7 x 10-24 kgm/s

Answer ⇒ (C)


9. हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम के उत्सर्जन में बामर श्रेणियाँ होती हैं –

(A) दृश्य परिसर में
(B) अवरक्त क्षेत्र में
(C) परबैंगनी परिसर में
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (A)


10. रिडबर्ग नियतांक R एवं प्रकाश की चाल c हो तो RC का मात्रक होगा

(A) m-1
(B) s-1
(C) kg-1
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (B)


11. एक विसर्जन नली में n = 4 अवस्था में स्थित इलेक्ट्रॉन की कूदान से कितनी रेखाएँ उत्सर्जित हो सकती है ?

एक विसर्जन नली में n = 4 अवस्था में स्थित इलेक्ट्रॉन की कूदान से कितनी रेखाएँ

(A) 1
(B) 2
(C) 6
(D) 8

Answer ⇒ (C)


12. लेजर की क्रिया के लिए जरूरी है –

(A) संख्या परिवर्तन
(B) उच्च ताप
(C) निम्न ताप
(D) अर्द्धचालक

Answer ⇒ (A)


13. निम्नलिखित में से किस transition में तरंगदैर्घ्य न्यूनतम होगा ?

(A) n = 5 to n = 4
(B) n = 4 to n = 3
(C) n = 3 to n = 4
(D) n = 2 to n = 1

Answer ⇒ (D)


14. हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम की कौन-सी श्रेणी अवरक्त भाग में नहीं पड़ती है ?

(A) हम्फ्री श्रेणी
(B) फुड श्रेणी
(C) ब्रैकेट श्रेणी
(D) लाइमन श्रेणी

Answer ⇒ (A)


15. β-किरणों विक्षेपित होती हैं –

(A) गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र में
(B) केवल चुम्बकीय क्षेत्र में
(C) केवल विद्युतीय क्षेत्र में
(D) चुम्बकीय एवं विद्युतीय क्षेत्र में

Answer ⇒ (D)


16. हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम की कौन-सी श्रेणी दृश्य भाग में पड़ती है ?

(A) लाइमन श्रेणी
(B) बामर श्रेणी
(C) पाश्चन श्रेणी .
(D) ब्रैकट श्रेणी

Answer ⇒ (B)


17. निम्नलिखित में किस वैज्ञानिक ने क्वांटम सिद्धांत का प्रतिपादन किया था ?

(A) रदरफोर्ड ने
(B) बोर ने
(C) डाल्टन ने
(D) प्लांक ने

Answer ⇒ (D)


18. हाइड्रोजन परमाणु के प्रथम बोर कक्षा में इलेक्ट्रॉन की ऊर्जा-13.6ev है। उसके दूसरी बोर कक्षा में इलेक्ट्रॉन की ऊर्जा होगी –

(A) -3.4eV
(B) –6.8 eV
(C) -27.2 eV
(D) +3.4eV

Answer ⇒ (A)


19. बोर परमाणु मॉडल मान्य है –

(A) केवल एक परमाणु-संख्या वाले परमाणु के लिए
(B) अधिक परमाणु संख्या वाले
(C) चार परमाणु संख्या वाले तत्त्व के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (A)


20. बोर सिद्धांत के अनुसार जब इलेक्ट्रॉन किसी उच्च कक्षा से तीसरे कक्षा में उछलता है तो इस प्रकार उत्सर्जित स्पेक्ट्रल रेखाएँ कहलाती हैं –

(A) बामर श्रेणियाँ
(B) पाश्चेन श्रेणियाँ
(C) लाइमेन श्रेणियाँ
(D) फंड श्रेणियाँ

Answer ⇒ (B)


21. हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम के दृश्य क्षेत्र का अध्ययन सर्वप्रथम किसने किया था?

(A) बामर
(B) लाइमन
(C) ब्रैकेट
(D) फुण्ड

Answer ⇒ (A)


22. जब हीलियम का एक परमाणु दो इलेक्ट्रॉनों को खो देता है तो वह बदल जाता है –

(A) α-कण में
(B) न्यूट्रॉन में
(C) प्रोटॉन में
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (A)


23. हाइड्रोजन परमाणु में इलेक्ट्रॉन का न्यूनतम कोणीय संवेग होगा –

(A) h
(B) h/2
(C) h/2π
(D) h/λ

Answer ⇒ (C)


24. हाइड्रोजन के तीसरे बोर कक्षा की त्रिज्या होती है –

(A) 4.77 Å
(B) 6.77 Å
(C) 9.2 Å
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (A)


25. निम्नलिखित में से किस संक्रमण में तरंगदैर्घ्य न्यूनतम होगा ?

(A) n = 5 to n = 4
(B) n = 4 to n = 3
(C) n = 3 to n = 4
(D) n = 2 to n = 1

Answer ⇒ (D)


26. हाइड्रोजन की अनिश्चितता का सिद्धांत बार के परमाणु मॉडल –

(A) में निहित है
(B) के विरुद्ध है।
(C) से प्राप्त हो सकता है
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (B)


27. किसी इलेक्ट्रॉन का ग्राउण्ड स्टेट से पहले उत्सर्जित अवस्था में ले जाने के लिए आवश्यक ऊर्जा होगी –

(A) 10.2 eV
(B) 13.6 eV
(C) 1.2 eV
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (A)


28. 300 रिडवर्ग नियतांक का मान होता है –

(A) 1.097 x 10-7 m-1
(B) 6.023 x 10-23 m-1
(C) 6.67 x 10-1 m-1
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (A)


29. गैस चालकता तब प्रदर्शित करती है, जब –

(A) दाब बढ़ाया जाता है
(B) दाब कम किया जाता है
(C) ताप बढ़ाया जाता है
(D) ताप कम किया जाता है

Answer ⇒ (B)


30. कैथोड किरणें हैं –

(A) विद्युत् चुम्बकीय किरणें
(B) धन आविष्ट कण
(C) अनाविष्ट कण
(D) ऋण-आविष्ट कण

 

Answer ⇒ (D)


31. कैथोड किरणों के गुण निकटतम होते हैं –

(A) γ-किरणों के
(B) α-किरणों के
(C) β-किरणों के
(D) x-किरणों के

Answer ⇒ (C)


32. कैथोड किरणों में निहित है

(A) तेज धनाविष्ट कणों की धारा
(B) मंद इलेक्ट्रॉनों की धारा
(C) प्रकाश का पुँज
(D) तीव्र प्रोटॉन की धारा

Answer ⇒ (B)


33. m द्रव्यमान तथा e कूलॉम आवेश का एक इलेक्ट्रॉन विरामावस्था से V वोल्ट के विभवांतर से होकर गुजरता है इसकी अंतिम महत्तम ऊर्जा है –

(A) e/m जूल
(B) meV जूल
(C) eV/m जूल
(D) eV जूल

Answer ⇒ (D)


34. बोर परमाणु मॉडल सफल व्याख्या करता है –

(A) रेखिल स्पेक्ट्रम का
(B) संतत् स्पेक्ट्रम का
(C) अवरक्त स्पेक्ट्रम का
(D) सभी का

Answer ⇒ (A)


35. इलेक्ट्रॉनों के आवेश का मान होता है –

(A) 2 x 10-21 C
(B) 1.6 x 10-19 C
(C) 1.6 x 10-9 C
(D) 1.6 x 10-11 C

Answer ⇒ (B)


36. टॉमसन विधि द्वारा ज्ञात किया जाता है इलेक्ट्रॉन का –

(A) संवेग
(B) आवेश
(C) द्रव्यमान
(D) आवेश तथा द्रव्यमान का अनुपात

Answer ⇒ (D)


37. इलेक्ट्रॉन वोल्ट (eV) मापता है –

(A) आवेश
(B) विभवांतर
(C) धारा
(D) ऊर्जा

Answer ⇒ (D)


38. α-प्रकीर्णन प्रयोग में α-कणों के प्रकीर्णन का कारण है –

(A) नाभिक द्वारा लगा आकर्षण बल
(B) नाभिक द्वारा लगा विकर्षण बल
(C) नाभिक के न्यूट्रॉन द्वारा लगा बल
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (D)


39. परमाणु का नाभिक बना होता है –

(A) प्रोटॉनों से
(B) प्रोटॉन एवम् न्यूट्रॉन से
(C) एल्फा कण से
(D) प्रोटॉन और इलेक्ट्रॉन से

Answer ⇒ (B)


40. रदरफोर्ड का प्रकीर्णन प्रयोग निम्नलिखित में किसका अस्तित्व सिद्ध करता है ?

(A) ऋणावेशित नाभिक का
(B) धनाविष्ट नाभिक का
(C) नाभिक में न्यूट्रॉन का
(D) परमाणु धन आवेश के सम विभाजन का

Answer ⇒ (B)


41. परमाणु में वृत्तीय कक्षा में इलेक्ट्रॉन किस बल के कारण घूमते हैं ?

(A) नाभिकीय बल
(B) गुरुत्वाकर्षण बल
(C) कूलॉम बल
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (C)


42. बोर परमाणु मॉडल के अनुसार इलेक्ट्रॉन उन्हीं कक्षाओं में परिक्रमा करता है जिनमें इलेक्ट्रॉन का कोणीय संवेग h/2π का हो –

(A) सम संख्या गुणज
(B) विषम संख्या गुणज
(C) एक पूर्णांक संख्या गुणज
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (C)


43. रिडबर्ग नियतांक का मात्रक है –

(A) m-1 (प्रति मीटर)
(B) m (मीटर)
(C) s-1 (प्रति सेकेण्ड)
(D) s (सेकेण्ड)

Answer ⇒ (A)


44. हाइड्रोजन परमाणु में इलेक्ट्रॉन का न्यूनतम कोणीय संवेग होगा –

(A) h/π Js
(B) h/2π Js
(C)  Js
(D) 2πh Js

Answer ⇒ (B)


45. किसी नमूना का परमाणु क्रमांक Z तथा द्रव्यमान संख्या A है। इसके परमाणु में न्यूट्रॉन्स की संख्या होगी –

(A) A
(B) Z
(C) A + Z
(D) AZ

Answer ⇒ (D)

 


Class 12th physics objective question in hindi

भौतिक विज्ञान ( Physics ) Objective in Hindi 
1 विधुत आवेश तथा क्षेत्र
2 स्थिरविधुत विभव तथा धारिता
3 विधुत धारा
4 गतिमान आवेश और चुम्बकत्व
5 चुम्बकत्व एवं द्रव्य
6 विधुत चुम्बकीय प्रेरण
7 प्रत्यावर्ती धारा
8 विधुत चुम्बकीय तरंगें
9 किरण प्रकाशिकी एवं प्रकाशिक यंत्र
10 तरंग प्रकाशिकी
11 विकिरण तथा द्रव्य की द्वैत प्रकृति
12 परमाणु
13 नाभिक
14 अर्द्धचालक इलेक्ट्रॉनिकी पदार्थ, युक्तियाँ तथा सरल परिपथ
15 संचार व्यवस्था
You might also like