Class 12th HindiHigh Target

Bihar Board 12th Hindi Model Paper 2026 PDF Download ( With Answers )

Bihar Board Class 12th Hindi Model Paper 2026

1. ‘बातचीत’ शीर्षक के रचनाकार हैं :

(a) जगदीश चन्द्र माथुर
(b) बालकृष्ण भट्ट
(c) रामचन्द्र शुक्ल
(d) शमशेर बहादुर सिंह

Answer ⇒  B

2. ‘उषा’ शीर्षक कविता के रचयिता है : 

(a) सुभद्रा कुमारी चौहान
(b) ज्ञानेन्द्रपति
(c) जयशंकर प्रसाद
(d) शमशेर बहादुर सिंह

Answer ⇒  D

3. ‘अर्द्धनारीश्वर’ शीर्षक के रचनाकार हैं : 

(a) रामचन्द्र शुक्ल
(b) जगदीश चन्द्र माथुर
(c) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(d) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

Answer ⇒  D

4. ‘प्रेम के पीर’ के कवि कौन हैं : 

(a) जायसी
(b) नाभादास
(c) जयशंकर प्रसाद
(d) सुभद्रा कुमार चौहान

Answer ⇒  A

5. ‘रोज’ शीर्षक कहानी के लेखक कौन हैं : 

(a) अज्ञेय
(b) मलयज
(c) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(d) नामवर सिंह

Answer ⇒  A

6. इनमें से कौन-सी रचना प्रसाद जी की नहीं हैं : 

(a) देवदासी
(b) कामायनी
(c) झरना
(d) आँसू

Answer ⇒  C

7. पं० चन्द्रधर शर्मा ‘गुलेरी’ की कहानी का नाम है : 

(a) तिरिछ
(b) जूठन
(c) उसने कहा था
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  C

8. श्री कृष्ण ने किस पर आक्रमण किया था? 

(a) रावण पर
(b) कंस पर
(c) सहस्रबाहु पर
(d) इनमें से किसी पर नहीं

Answer ⇒  B

9. निम्नांकित में से कौन-से रचनाकार बिहार के हैं ? 

(a) शमशेर बहादुर सिंह
(b) रामधारी सिंह दिनकर
(c) मोहन राकेश
(d) जगदीश चन्द्र माथुर

Answer ⇒  B

10. तुलसीदास अपना पेट कैसे भरते थे ? 

(a) कविताएँ करके
(b) कथावाचन से
(c) रामकथा गाकर
(d) राम श्री राम का नाम लेकर

Answer ⇒  D

BSEB 12th Hindi Model Paper 2026 PDF

11. ‘शिक्षा’ शीर्षक निबंध के निबंधाकार कौन हैं ? 

(a) जे० कृष्णमूर्ति
(b) उदय प्रकाश
(c) मलयज़
(d) मोहन राकेश

Answer ⇒  A

12. ‘गाँव का घर’ कविता के कवित हैं : 

(a) ज्ञानेन्द्रपति
(b) जयशंकर प्रसाद
(c) रघुवीर सहाय
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  A

13. ‘ओ सदानीरा’ शीर्षक में किस महापुरुष की चर्चा है ? 

(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) महात्मा गांधी
(c) सदन मोहन मालवीय
(d) चन्द्रशेखर आजाद’

Answer ⇒  B

14. ‘भगवान श्री कृष्ण’ किस कवि के पूज्य थे ? 

(a) सूरदास
(b) तुलसीदास
(c) नाभादास
(d) कबीरदास

Answer ⇒  A

15. ‘जूठन’ शीर्षक की विद्या क्या है ? 

(a) कहानी
(b) शब्द-चित्र
(c) आत्मकथा
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  A

16. ‘जयशंकर प्रसाद’ की श्रेष्ठ कृति है : 

(a) कामायनी
(b) लहर
(c) आँसू
(d) चित्राधार

Answer ⇒  A

17. निम्नांकित में कौन अज्ञेय का उपन्यास नहीं है । 

(a) अपने-अपने अजनबी
(b) नदी के द्वीप
(c) शेखर : एक जीवन
(d) त्रिवेणी

Answer ⇒  D

18. ‘मुक्तिबोध’ का जन्म हुआ था : 

(a) रामगढ़ में
(b) भोपाल में
(c) श्योपुर में
(d) वाराणसी में

Answer ⇒  C

19. ‘मालती’ किस शीर्षक की पात्रा है ? 

(a) रोज की
(b) जूठन की
(c) ओ सदानीरा की
(d) तिरिछ की

Answer ⇒  A

Class 12 Hindi 100 Marks Model Paper 2026

20. सुभद्रा कुमारी चौहान की मृत्यु का कारण था : 

(a) महामारी
(b) कार दुर्घटना
(c) फाँसी
(d) गोली

Answer ⇒  B

21. ‘रजनीश’ का संधि-विच्छेद है :

(a) रज + नीश
(b) रजनी + ईश
(c) रजणी + इश
(d) राज + ईश

Answer ⇒  B

22. ‘पावन’ का सन्धि-विच्छेद है : 

(a) पा + वन
(b) पो + अन
(c) पौ + अन
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  B

23. ‘सत्कार’ का संधि-विच्छेद है : 

(a) सत + कार
(b) सत् + कार
(c) सम् + कार
(d) स. + आकार

Answer ⇒  B

24. ‘विद्यालय का संधि-विच्छेद है : 

(a) विद्या + आलय
(b) विद्या + लय
(c) विद्या + अलय
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  A

25. ‘दिनेश’ का संधि विच्छेद है : 

(a) दिन + ईश
(b) दिन + इश
(c) दिन + नेश
(d) दीन + ईश

Answer ⇒  A

26. ‘आगमन’ में कौन-सा उपसर्ग है? 

(a) अ
(b) आ
(c) आग्
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  B

27. ‘पूर्णिमा’ के कौन-सा प्रत्यय है ? 

(a) इमा
(b) ईमा
(c) एमा
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  A

28. ‘जलज’ कौन-सा समास है ? 

(a) तत्पुरुष
(b) अव्ययीभाव
(c) कर्मधारय
(d) द्वन्द्व

Answer ⇒  A

29. ‘देवालय’ कौन-सा समास है ? 

(a) कर्मधारय
(b) अव्ययीभाव
(c) तत्पुरुष
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  C

30. ‘लम्बोदर’ कौन-सा समास है ? 

(a) बहुव्रीहि
(b) तत्पुरुष
(c) कर्मधारय
(d) द्वन्द्व

Answer ⇒  A

31. ‘रात-दिन’ कौन-सा समास है : 

(a) द्विगु
(b) बहुव्रीहि
(c) द्वन्द्व
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  C

32. ‘प्रतिदिन’ कौन-सा समास है: 

(a) अव्ययीभाव
(b) बहुव्रीहि
(c) द्वन्द्व
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  A

33. ‘आग’ का पर्यायवाची शब्द है : 

(a) व्योम
(b) पयोज
(c) अग्नि
(d) पीयूष

Answer ⇒  C

34. ‘ईश्वर’ का पर्यायवाची शब्द है : 

(a) आत्मा
(b) परमात्मा
(c) देवेन्द्र
(d) शंकर

Answer ⇒  B

35. ‘अन्धकार’ का विलोम है : 

(a) प्रकाश
(b) दिन
(c) उजला
(d) सूर्य

Answer ⇒  A

36. ‘अदेह’ का विलोम है : 

(a) विदेह
(b) सुदेह
(c) सदेह
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  C

37. ‘गोरा’ का विलोम है : . 

(a) गौर
(b) काला
(c) कुरूप
(d) श्यामला

Answer ⇒  B

38. ‘ठण्ढ़ा’ का विलोम है : 

(a) अग्नि
(b) गर्म
(c) वाष्प
(d) चिनगारी

Answer ⇒  B

39. “दिवाकार’ का विलोम है : 

(a) निशाकर
(b) निशाचर
(c) रजनी
(d) तमस

Answer ⇒  A

Bihar Board Inter Hindi Model Paper 2026

40. ‘साधारण’ का विपरीतार्थक शब्द है : 

(a) असामान्य
(b) असाधारण
(c) अस्वाभाविक
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  B

41. ‘जिसका आचरण अच्छा है’ के लिए एक शब्द है : 

(a) दुराचारी
(b) सदाचारी
(c) सबल
(d) बलवान

Answer ⇒  B

42. ‘जिसके पास धन हो’ के लिए एक शब्द है : 

(a) निर्धन
(b) निर्दयी
(c) कठोर
(d) जिज्ञासु

Answer ⇒  A

43. ‘घोड़ा बेचकर सोना’ मुहावरा का अर्थ है : 

(a) गहरी नींद में सोना
(b) निश्चिंत होना
(c) अधिक मुनाफा कमाना
(d) व्यापार करना

Answer ⇒  B

44. ‘चैन की बंशी बजाना’ मुहावरा का अर्थ है : 

(a) मनोरंजन करना
(b) सुखी रहना
(c) समृद्ध होना
(d) आराम से रहना

Answer ⇒  B

45. ‘राई का पहाड़ बनाना’ मुहावरा का अर्थ है : 

(a) चुगली करना
(b) छोटी बात को बढ़ा चढ़ा कर कहना
(c) असंभव को संभव करना
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  B

46. ‘हाथ पाँव मारना’ मुहावरा का अर्थ है : 

(a) प्रयास करना
(b) नदी में तैरना
(c) पिटाई करना
(d) इशारा करना

Answer ⇒  A

47. ‘हवा में बातें करना’ मुहावरे का अर्थ है :

(a) धीरे चलना
(b) तेज दौड़ता
(c) बहुत तरक्की करना
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  C

48. ‘धर्म’ का विशेषण है :

(a) धार्मिक
(b) धर्मज्ञ
(c) धर्मा
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  A

49. ‘राष्ट्र’ का विशेषण है : 

(a) राष्ट्रीयता
(b) राष्ट्रीय
(c) राष्ट्रवाद
(d) राष्ट्रसंघ

Answer ⇒  B

50. ‘चरित्र’ का विशेषण है : 

(a) चारित्रिक
(b) चरित्रवान
(c) सुचरित्र
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  A

Bihar Board Hindi Model Paper 2026 PDF Download

 S.N Class 12th Exam Question 2023
  1.Hindi 100 Marks ( हिन्दी 100 अंक )
  2.English ( अँग्रजी 100 अंक )
 3.Mathematics ( गणित )
 4.Physics ( भौतिक विज्ञान )
 5.Chemistry ( रसायन विज्ञान ) 
 6.Biology ( जीव विज्ञान ) 
 7.History ( इतिहास ) 
 8.Geography ( भूगोल ) 
 9.Home Science ( गृह विज्ञान )
 10.Economics ( अर्थ शास्त्र )
 11.SOCIOLOGY ( समाज शास्त्र )
 12.POL. SCIENCE ( राजनितिक विज्ञान )
 13.SANSKRIT ( संस्कृत )
 14.PHILOSOPHY ( दर्शन शास्त्र )
 15. MUSIC ( संगीत )
 16.Psychology ( मनोविज्ञान )

Read More: Bihar Board Class 10th Model Paper 2026 Pdf Download 

Back to top button