Class 12th Biologyclass 12th Objective

class 12th biology objective question 2021 15. जैव विविधता एवं संरक्षण biology objective question 2021 in hindi class 12th inter Exam 2021


[ 1 ] गेंडा अभयारण्य किस राज्य में है ?

(A) असम
(B) बंगाल
(C) उत्तर प्रदेश
(D) बिहार

 Answer :-  A

[ 2 ] विश्व में पाये जाने वाले जैव विविधता हाट स्पॉट की संख्या इनमें से कौन-सी है ?

(A) 25
(B) 9
(C) 34
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer :-  C

[ 3 ] वन्यजीव संरक्षण अधिनियम प्रस्तुत किया गया था –

(A) 1972
(B) 1981
(C) 1986
(D) 1991

 Answer :-  A

[ 4 ] भारत का राष्ट्रीय पक्षी है –

(A) पैवो क्रिस्टेसस
(B) फ्लेमिंगो
(C) कोलम्बा लीविया
(D) सिटैकुला

 Answer :-  A

[ 5 ] निम्न में से किस राष्ट्रीय पार्क में चीता निवास नहीं करता है ?

(A) जिम कार्बेट
(B) रणथम्भौर
(C) सुन्दरवन
(D) गिर

 Answer :-  D

[ 6 ] भारत में जैवमण्डल रिजर्व कब प्रारम्भ किया था ?

(A) 1984
(B) 1985
(C) 1986
(D) 1987

 Answer :-  C

[ 7 ] काजीरंगा राष्ट्रीय पार्क है –

(A) केरल में
(B) कर्नाटक में
(C) बंगाल में
(D) असोम में

 Answer :-  D

[ 8 ] राष्ट्रीय उद्यान में सुरक्षा प्रदान की जाती है –

(A) फ्लोरा की
(B) फाउना की
(C) पारिस्थितिकी तंत्र की
(D) दोनों ‘A’ और ‘B’ की

 Answer :-  D

[ 9 ] गिर अभ्यारण प्रसिद्ध है –

(A) चिड़ियों के लिए
(B) घड़ियाल के लिए
(C) शेर के लिए
(D) गेंडा के लिए

 Answer :-  C

[ 10 ] कान्हा राष्ट्रीय उद्यान प्रसिद्ध है –

(A) चिड़ियों के लिए
(B) तेंदुओं के लिए
(C) बाघों के लिए
(D) घड़ियाल के लिए

 Answer :-  B

[ 11 ] भारत में प्रोजेक्ट टाइगर प्रारंभ किया गया –

(A) 1973
(B) 1981
(C) 1985
(D) 1986

 Answer :-  A

[ 12 ] दुधवा नेशनल पार्क स्थित है –

(A) हिमाचल प्रदेश में
(B) उत्तर प्रदेश में
(C) मध्य प्रदेश में
(D) अरुणाचल प्रदेश में

 Answer :-  B

[ 13 ] ‘रेड डाटा पुस्तक’ में किस प्रकार के जीवों की सूची रहती है ?

(A) दुर्लभ प्रजातियाँ
(B) विलुप्त प्रजातियाँ
(C) संकटग्रस्त प्रजातियाँ
(D) इनमें सभी

 Answer :-  D

[ 14 ] सुन्दरवन का संरक्षित जैवमण्डल भारत के किस राज्य के अंतर्गत है ?

(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) असम
(D) पश्चिम बंगाल

 Answer :-  D

[ 15 ] भारत का जैव विविधता अधिनियम संसद में पारित हुआ –

(A) 1996
(B) 1992
(C) 2002
(D) 2000

 Answer :-  C

[ 16 ] लाल आँकड़ा पुस्तक बनाई गई –

(A) IUCN द्वारा
(B) WWF द्वारा
(C) IBWL द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer :-  A

[ 17 ] भारत में अब शेर पाए जाते हैं –

(A) जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में
(B) मध्य प्रदेश के वनों में
(C) पश्चिमी घाट के वनों में
(D) गिर वन में

 Answer :-  D

[ 18 ] कर्नाटक में बाँदीपुर स्थल है –

(A) हाथियों के लिए
(B) हंगुल के लिए
(C) चीतों के लिए
(D) मोर के लिए

 Answer :-  C

[ 19 ] भारत में पहला राष्ट्रीय पार्क विकसित किया गया –

(A) गिर
(B) कांजीरंगा
(C) जिम कार्बेट
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer :-  C

[ 20 ] नंदनकानन चिड़ियाघर जाना जाता है –

(A) नीलगिरि टाइगर के लिए
(B) हिप्पोपोटेमस के लिए
(C) सफेद टाइगर के लिए
(D) ह्वेल के लिए

 Answer :-  C

[ 21 ] सरदार सरोवर बांध इस नदी पर बना है –

(A) झेलम पर
(B) नर्मदा पर
(C) ताप्ती पर
(D) व्यास पर

 Answer :-  B

[ 22 ] सुमेलित जोड़े को छाँटिए –

(A) मॉण्ट्रियल प्रोटोकॉल-ग्लोबल वार्मिंग
(B) क्योटोप्रोटोकॉल-पर्यावरण परिवर्तन
(C) प्रोजेक्ट हंगुल-कस्तूरी मृग़
(D) प्रोजेक्ट टाइगर-शेर

 Answer :-  B

[ 23 ] रेड डाटा बुक में सम्मिलित है –

(A) विलुप्त हो रहे पौधों की सूची
(B) दुर्लभ हो रहे पौधों की सूची
(C) आपत्तिग्रस्त प्राणियों को सूची
(D) इनमें सभी

 Answer :-  D

[ 24 ] भारत की वैश्विक जातीय विविधता का प्रतिशत है ?

(A) लगभग 8 – 1%
(B) 2 – 40%
(C) 2 – 2%
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer :-  A

 

Back to top button